Thursday, January 24, 2013

PVCHR: India: Threats to human rights defenders of PVCHR

PVCHR: India: Threats to human rights defenders of PVCHR ...: http://www.pvchr.asia/?id=138 ………………………………………………………………………………………… Issue: Intimidation, right to life with dignity, threat to human righ...

PVCHR: India: Threats to human rights defenders of PVCHR

PVCHR: India: Threats to human rights defenders of PVCHR ...: http://www.pvchr.asia/?id=138 ………………………………………………………………………………………… Issue: Intimidation, right to life with dignity, threat to human righ...

Wednesday, January 23, 2013

घरेलू हिंसा के मामले में पुलिस की कार्यवाही में हीला-हवाली व पति द्वारा जान-माल के खतरे के संदर्भ में पीड़िता सपना चैरसिया का बयान...


03 दिसम्बर, 2012 को मानवाधिकार जननिगरानी समिति के सहयोग से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी का घरेलू हिंसा मानसिक व शारीरिक यातना व जानमाल के खतरे की शिकायत भेजी साथ ही समिति से सुरक्षित स्थान पर रहने की गुजारिश की। शुरू में बहुत डरी थी जिसके कारण समिति ने हमारी काउंसलिंग की एवं मेरे बयान को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, पुलिस महानिदेशक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गृह सचिव, मुख्यमंत्री को भेजा, जिस पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने 15 दिसम्बर, 2012 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, वाराणसी को नोटिस देकर चार हफ्ते में जवाब देने का निर्देश दिया।
आश्चर्य की बात है कि घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के तहत् तुरन्त कार्यवाही का प्राविधान है जबकि 16 जनवरी, 2013 तक प्रशासन की तरफ से कोई भी कार्यवाही नही की गयी। यह सीधा-सीधा घरेलू हिंसा अधिनियम का उल्लंघन और अपमान है। यही रहा तो महिलाओं के साथ हो रहे घरेलू हिंसा और बलात्कार कैसे रोके जायेगें।
यह तब स्थिति है जब दिल्ली के सामूहिक रेप काण्ड के बाद शासन और प्रशासन का यह महिला विरोधी रवैया है।
अभी 19 जनवरी को जब मैने अपना बयान महिला प्रकोष्ठ वाराणसी में देने गयी तो वे लोग उल्टे ही मुझ पर दबाव बनाने लगी और मुझे अपने पति के साथ तुरन्त घर वापस जाने को कहने लगी और मुझे अपने पति के साथ तुरन्त घर वापस जाने को कहने लगी। मैं तो घबरा गयी कि इस बार भी वो मुझे जबरजस्ती ले जाकर मानसिक और शारिरीक रूप से परेशान करेगा। जिस तरह इससे पहले भी जब मैं भागकर अपने माँ के घर आयी तो पुलिस ने मेरे भाई को ही पकड़ कर लाॅकअप में बंद कर दिया और तब छोड़ा जब मैं सनील (पति) के घर गयी।
महिला प्रकोष्ठ के कानून के अनुसार कार्यवाही करने की जगह कहने लगी कि महिलाओं को तो पतियों की मार खाना पड़ता है। जब मैंने कहा कि उसकी पहली पत्नी मृतिका सोनी संदिग्ध आवस्था में मर गयी, उसके पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भ्ंदहपदह से मरना दिखाया गया, इस पर कोई कार्यवाही नही हुई तो इस पर महिला प्रकोष्ठ के लोगों ने कहा कि चुप रहो ज्यादा मत बालों।
मैं बनारस की बेटी बनारस के लोगों से प्रार्थना करती हूँ कि मेरी हत्या होने से मुझे बचा ले, मेरा पुनः मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न न होने दें और मेरे बच्चें के जान माल की रक्षा की जाए।
प्रेसवार्ता में उपस्थित सावित्री बाई फूले महिला पंचायत की संयोजिका सुश्री श्रुति नागवंशी ने बताया कि 20 दिसम्बर, 2012 को पति सुनील गुप्ता ने सुबह लगभग 0830 बजे पर संस्था के कार्यालय में आकर संस्था के निदेशक को इस घटना में कोई कानूनी सहयोग न करने के लिए धमकी दिया, पुनः 16 जनवरी, 2013 को संस्था के निदेशक के मोबाईल पर धमकी देते हुए कहा कि तुम्हें फँसा दिया जायेगा और बर्बाद कर दिया जायेगा। इस समय सपना के घर वाले भी (भाई, बहन एवं माँ) बहुत डरे हुए है।
समिति इस मामले को कानून के दायरे में आखिरी समय तक लड़ेगी और इस मामले की शिकायत संयुक्त राष्ट्र संघ के मानव अधिकार प्रकोष्ठ में भी दायर कर दी गयी है।

(सपना चैरसिया)
C/O मानवाधिकार जननिगरानी समिति,
सा0 4/2, दौलतपुर, वाराणसी।
सम्पर्क सूत्र: 9935599331, 9935599330

Thursday, December 27, 2012

A very positive assessment order of Income Tax department

PVCHR: A very positive assessment order of Income Tax dep...: Congratulation to all management team and staffs of PVCHR for their hard work for transparency and accountability. After many intensive in...

Sunday, October 21, 2012

PVCHR: A tale of two villages:a story of Economist

PVCHR: A tale of two villages:a story of Economist: Malnutrition in the area persists, says Lenin Raghuvanshi of a non-governmental organisation in eastern Uttar Pradesh. from the report...



Malnutrition in the area persists, says Lenin Raghuvanshi of a non-governmental organisation in eastern Uttar Pradesh. from the report published in Economist titled Rural India: the story of two villages.

Photo of Shruti at a Musahar ghetto is also published.Please read: 

...

Tuesday, October 9, 2012

PVCHR: Reconciliation to honor the reconciliation movemen...

PVCHR: Reconciliation to honor the reconciliation movemen...: Nobel peace prize should be recognize the  Shraman Culture(Culture of inclusiveness),non-violence of Budha and Gandhi ji with non-violen...

Friday, October 5, 2012

PVCHR: साम्प्रदायिक पुलिसिया अत्याचार के खिलाफ अलीगढ जन घ...

PVCHR: साम्प्रदायिक पुलिसिया अत्याचार के खिलाफ अलीगढ जन घ...: मानवाधिकार जननिगरानी समिति द्वारा यूरोपियन यूनियन के सहयोग से अलीगढ, मुरादाबाद, मेरठ और वाराणसी मे चल रहे परियोजना  ‘ भारत में मानवाधिकार ...